क्या है सिलिका जेल ??
silica gel granules |
हेलो दोस्तो, मेरा नाम है सोनी, दोस्तो आज का topic है silica gel, आप मे से अधिकतर लोग इसके बारे में जानते होंगे और कुछ लोग नही जानते होंगे तो चलिए आप को बताती हूँ।
दोस्तो आप जब भी electronics का समान या जूते कपड़े या खाने का सामान खरीदते है तो आप को सिलिका जेल का पैकेट देखते है ये अलग अलग कलर के होते है ये granules के form में होती है.
दोस्तो silica जेल सिलिकॉन dioxide की एक फॉर्म होती है, यह sodium silicate का synthesis करने पर प्राप्त किया जाता है और यह substance या पदार्थ नमी या moisture को सोख लेता है इसी pursose से यह सिलिका जेल छोटे छोटे पैकेट्स में भर के सामानों में दाल दिया जाता है जिससे कि समान जैसे electronic का सामान जो granules होता है उसमें कहि नमी आने से समान खराब न हो इसिलए ये सिलिका जेल के पैकेट डाले जाते हैं, ,क्योंकि इसमें atmosphere की moisture absorb करने की पॉवर होती है।
blue silica gel granules |
सिलिका जेल granules |
दोस्तो silica जेल सिलिकॉन dioxide की एक फॉर्म होती है, यह sodium silicate का synthesis करने पर प्राप्त किया जाता है और यह substance या पदार्थ नमी या moisture को सोख लेता है इसी pursose से यह सिलिका जेल छोटे छोटे पैकेट्स में भर के सामानों में दाल दिया जाता है जिससे कि समान जैसे electronic का सामान जो granules होता है उसमें कहि नमी आने से समान खराब न हो इसिलए ये सिलिका जेल के पैकेट डाले जाते हैं, ,क्योंकि इसमें atmosphere की moisture absorb करने की पॉवर होती है।
किन किन चीजों में डाला जाता है ??
- चमड़े के जूते जो कि सीलन की वजह से खराब हो जाते है तो ऐसे में सिलिका जेल के पैकेट डाला जाता है , यह सिलिका जेल अपने वजन का 40% absorb कर सकता है।
- इसके अलावा दवाओं के पैकेट्स में भी आप ने ये सिलिका जेल के पैकेट देखे होंगे , चाहे दवाई podwer form में हो या tablet के form में , यह सिलिका जेल granules उसमे नमी आने से रोकती है , अगर नमी आ जाए तो नमी के कारण उसमें fungus या फफूंदी लग सकती है जिससे दवाइयां खराब हो जाती है
- इसके अलावा आप अगर अपनी अलमारी में भी रखते हैं कपड़ो के बीच तो कभी सीलन की वजह से जो महक आ जाती है कपड़ो में वो नही आएगी।
- कभी आप ने देखा होगा कि आपके पुराने किताबो में में से सीलन की महक आने लगती है और pages भी पिले पड़ जाते है ऐसा वातावरण की नमी के कारण ही होता है, अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो उसमें सिलिका जेल granules रख दे।
- Silver के ज्वैलरी का रंग कभी आप ने देखा होगा काली पड़ जाती है ऐसे में आप अपने गहनों में भी सीके जेल के पैकेट डाल सकते हैं।
अब बात आई कि इसे फेंके या न फेंके??
दोस्तो फेंकने की जरूरत नहीँ है आप उसको resue कर सकते है उसे 300 degree celcius की heat पर रखने से उसका absorb किआ हुआ moisture निकल जाएगा फर आप उसे फिर र से उसे कर सकते है।
क्यों लिखा होता है की DO NOT EAT??
दोस्तो ये जहरीला नहीं होता है लेकिन इसका मतलब ये नही है की आप इसे खोल के खा ले। दोस्तो इसको खा लेने से आप के body में dehyradtion यानी पानी की कमी हो सकती है और कई बार सांस लेने में परेशानी होती है, लेकिन इसमें do not eat क्यों लिखा होता है?? वो इसलये दोस्तो क्योंकि जब विदेशो में इसका use शुरू हुआ था तो बच्चे इसे खा लेते थे, इसे खाने से आप की डेथ नही होगी लेकिन ये अगर आप के गले मे अटक जाए तो परेशानी हो सकती है ओर अगर आप के बच्चे खा ले तो उसे जल्दी से पानी पिलाये और तुरंत डॉक्टर के पास ले जाये।
POPULAR POST
- Scientifically proven home remedies!!
- INSPIRATIONAL THOUGHT BY BK SHIVANI.
- 3 most unethical science experiments ever!!!
- Biggest discoveries of 2017!!
- how to make gur patti??
- Miracle benefits of sesame oil!!!
- Make your own protein powder at home
- Learn english - daily english sentences
- Scientifically proven- आयुर्वेदिक उपचार
- Top 3 unethical science experiment
0 comments:
Post a Comment