IMPORTANCE OF SALIVA!!!
saliva benefits |
क्या आप जानते हो कि थूक को अमृत क्यों कहा जाता है?? अगर नही जानते तो इस article में आप थूक के महत्व को जानोगे भी और कभी भूल से थूकोगे भी नहीं।
हैल्लो दोस्तो मेरा नाम है सोनी , तो आज आप को मैं थूक के बारे में जिसे english में saliva भी कहते हैं इसके बारे में कुछ ऐसी बाते बताऊँगी जो आप मे से कुछ ही जानते होंगे, तो चलिए शुरू करते हैं
क्या है saliva?? What is saliva??
Saliva यानी थूक, लार कुछ भी आप कह सकते हैं , यह एक तरल पदार्थ है जो animal kingdom के creature के मुँह में जीभ( tongue) के नीचे पाई जाने salivary gland( स्रावित ग्रंथि) से स्रावित ( secrete) होता है।
Saliva के घटक - components of saliva
Saliva एक तरल पदार्थ ( substance) है, जो 99% water है और 1% बाकी traces हैं जैसे electrolyte, WBC ( white blood cells) , mucus, epethelial cell, enzyme, antimicrobial agents जैसे कि secretory immunoglobulin A और lysozyme
लार में उपस्थित घटको का काम
Saliva में amylase और lingual lipase नाम का enz yme पाया जाता है।
Amylase: मुँह में आये हुए खाने को जो कि एक starch के form(रूप) में होता है, उसे simple sugar यानी glucose+ maltose में तोड़ देता है।
Lingual lipase: यह enzyme acidic enviroment में activate रहता है खाने में उपस्थित triglyceride को fatty acids + diglyceride में तोड़ देता है।
Lysoezyme: यह enzyme bacteria की cell wall को rupture कर देता है, कभी कभी हम खुला रखा खाना जोकि दूषित हो जाता है जैसे germs , bacteria से contaminate हो जाते हैं तो ये enzyme बैक्टेरिया की cell wall को नष्ट कर देता है।
हैं ना कितनी शक्तिशाली हमारी लार।
Saliva कैसे बनता है??
ये हम सबको पता है कि digestion हमारे mouth से शुरू होता है, जब भोजन हमारे मुँह में आता है तब हमारे दांत उसे छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ने का काम करते हैं ओर साथ ही साथ हमारे जीभ के नीचे पायी जाने वाली salivary gland से लार का secrertion होता है , लार भोजन के टुकड़ो को लसलसी (slippery) बनाती है जिससे भोजन आसानी से food pipe से होता हुआ stomach में चले जाए।
लार के अदभुद फायदे जानने से पहले एक बात जान लीजिए कि लार को छि छि करने वाले लोग थोड़ा सा दिमाग से सोचिये, लार आप का ही है.. दूसरे का नहीं।
आइये जानते हैं...
1. रात को सोने के बाद, सुबह का जो लार होता है उसका बहुत ही महत्व है, तो सुबह उठने पर सबसे पहला काम पानी पीने का करे 500 से 700ml पानी घूँट घूँट करके पियें, जैसे हम कोई गर्म चीज पीते हैं जैसे चाय, दूध, कॉफी आदि ठीक इसी तरह। मुँह के लार को थूकना नहीँ है ध्यान रहे।
2. अगर आंखों से जुड़ी समस्या है जैसे धुंधुलापन, allergy आंखे लाल होने की समस्या है या फिर चश्मा लग गया है तो सुबह सुबह की लार बहुत लाभदायक है। सुबह का लार थोड़ा सा अपनी आंख की water line में लगाएं ऐसा हर रोज करें कुछ ही महीनों में result आप के सामने होगा।
3. त्वचा के दाग धब्बों से छूटकरा पाना है तो सुबह की लार को लगाए।
4. फोड़े फुन्सी अगर हो गई है तो सुबह का लार लगाए, सब कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे।
5. मधुमेह ( diabetes) के जो मरीज है अगर उन्हें कोई घाव ( injury) हो जाये तो उस पर अपना लार लगाएं, बिल्कुल ठीक हो जाएगा.. कभी कुत्ते बिल्लियों को देखा होगा वे अपने घावों पर मरहम लार से ही करते है।
6. इसके अलावा गंभीर बीमारियां जैसे eczema and psoriasis जैसी बीमारियों तक ठीक हो जाती है लेकिन समय लगता है 10-12 महीना, लेकिन result संतोषजनक मिलते है।
दोस्तो एक बात और ये सारे फायदे एक्सपेरिमेंट से सिद्ध किये हुए हैं , इसिलए ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को शेयर करें।
याद रहे 'सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है'
POPULAR POST
POPULAR POST
- Scientifically proven home remedies!!
- INSPIRATIONAL THOUGHT BY BK SHIVANI.
- 3 most unethical science experiments ever!!!
- Biggest discoveries of 2017!!
- how to make gur patti??
- Miracle benefits of sesame oil!!!
- Make your own protein powder at home
- Learn english - daily english sentences
- Scientifically proven- आयुर्वेदिक उपचार
- Top 3 unethical science experiment
0 comments:
Post a Comment