bk shivani positive thoughts in hindi
Hello दोस्तो , bk शिवानी दीदी को तो हर कोई जानता होगा और जो नही जानता तो मैं बता दूं कि sister shivani एक spiritual teacher and inspirational speakr हैं। इन्होंने लाखो लोगो का जीवन positive बनाया है।
Sister शिवानी का जन्म 1972 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और पुणे से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई की, उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की ओर वह गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं
इंजीनियरिंग में , उसके बाद वह 2 साल भारती विद्यापीठ engineering कॉलेज पुणे में as a lecturer काम किया।
मुझे हर रोज motivation शिवानी दीदी से ही मिलती है तो आप भी पढ़िए और अपने जीवन मे अमल करिये।
bk shivani good thoughts in hindi
- आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए दुखी और असफल है की वे अपने अकल के उपयोग के बजाय दुसरो की नकल ज्यादा करते है.
- अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है आप जो भी चाहते है उसे पाने की भी कोशिश करे और जो आपको मिल गया है उसमे खुश रहने का प्रयास करे
- सत्य एक डेबिट कार्ड की तरह है जिसका पहले भुगतान करना है फिर आनन्द लेना है जबकि झूठ एक क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसमे पहले तो आनन्द लेना है फिर उसका हमे भुगतान करना है.
- अगर आप किसी की खुशिया लिखने वाले पेंसिल नही बन सकते है तो कम से कम एक अच्छा सा इरेज़र तो बन ही सकते है जो उनके दुखो को मिटा सके.
- आप के अलावा आपके खुशियों का इंचार्ज कोई नहीं है।
- किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है लेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है
- भाग्यशाली वे लोग नही होते है जिन्हें सबकुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे भाग्यशाली होते है जिन्हें जो भी मिलता है उसे अच्छा बना लेते है.
- जब तक आप खुद दुखी नही होना चाहते है तब तक कोई आपको दुखी नही कर सकता है.
- जो लोग सिर्फ आपको जरूरत के समय याद करते है उनके लिए काम जरुर आना चाहिए……क्यूकी अँधेरे के समय ही रौशनी खोजी जाती है और वह रौशनी आप हो.
- घमंड की सबसे बुरी बात है की आप यह महसूस ही नही कर सकते है की आप गलत भी हो.
- सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है सफलता हमेसा प्रयासों से ही हासिल होती है.
- बदला लेकर नही खुद बदलकर तो देखिये।
- दुसरो की नजरो में अच्छा बनने से है की खुद की नजरो में अच्छा बने.
- छोटी सी लडाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है इससे अच्छा है की प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर ले
- क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता है जब वह अपने आपको कमजोर और हारा हुआ मान लेता है
- बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाए अच्छाई के सामने हमेसा छोटी ही रहती है
- हर कोई यही कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन वास्तव में गलतियो को सुधारना सफलता के पहले कदम की शुरुआत है
- गलतफहमिया रिश्तो को जुड़ने से पहले ही तोड़ देती है
- खुश रहने का मतलब यह नही है की सबकुछ ठीक ही है बल्कि इसका मतलब यह है की आप अपने दुखो से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है
- जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है हमेसा डूब जाता है फिर चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का
- जब “I” को “We” में बदल देंगे तो “Illness” भी “Wellness” में बदल जाता है
- आपका दिमाग ही आपका सबसे अच्छा दोस्त है जबतक आप उसे कण्ट्रोल करते है लेकिन यदि आपका दिमाग आपको कण्ट्रोल करता है तो आपका दिमाग आपका सबसे बड़ा दुश्मन है
- अगर किसी बच्चे को उसके मनपसंद चीज को नही देते है तो वह कुछ समय के लिए रोयेगा मगर उसे यदि संस्कार नही देते है तो वह फिर जीवन भर रोयेगा
- आपके मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है इसे आसुओ से धुलने या क्रोध से नष्ट न होने दे
- आप इतने खुश रहे की जब कोई आपको देखे तो वह भी आपको देखकर खुश हो जाये
- किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये, आप में भी गलतिया है और दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये
- हम जैसा दुसरो को देते है वही लौटकर हमारे पास आता है इसलिए आप यदि लोगो को दुवाये देंगे तो किसी न किसी रूप में दुवाये ही लौटकर जरुर आएगी
- सकरात्मक सोच से व्यक्ति सदा तनाव से मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है
- हम नेगेटिव बातो से जितना दूर रहेगे उतना ही ख़ुशी के नजदीक रहेगे
- पाप करना नही पड़ता है हो जाता है और पूण्य होता नही है करना पड़ता है
- मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नही थकता है जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में ही थक जाता है
- जीवन और मृत्यु के बीच एक छोटा सा अन्तराल है इसलिए इस अन्तराल में खुश करिए, जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद ले
- एक अच्छे इन्सान की यही पहचान है की वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है
तो दोस्तो केसी लगी मेरी यह पोस्ट, i hope आप थोड़े motivate तो हुए ही होंगे। bk शिवानी दीदी के विचार हैं ही ऐसे की बंद बुद्धि भी खुल जाए। ऐसे ही और motivational thoughts के लिए muje follow करे। 😊😊😊
यह भी पढ़े।
0 comments:
Post a Comment