HOW TO MAKE KADAI PANEER
Halwai style kadahi paneer |
सामाग्री
- पनीर paneer
- दो बड़े प्याज
- 3 बड़े टमाटर
- लाल मिर्च पाउडर
- धनिया पाउडर
- हल्दी
- नमक
- शिमला मिर्च एक ( half inch के छोटे टुकड़ो में चौकोर कटे हुए )
- लहसुन अदरक का पेस्ट
- कुछ खड़े मसाले जैसे तेजपत्ता, काली मिर्च, लोंग, इलायची ,दालचीनी
- जीरा
- कस्तूरी मेथी
- धनिया
- 2 बड़े चम्मच तेल
आइए शुरू करते हैं इसकी विधि
प्याज और टमाटर |
- सबसे पहले एक लड़ाई ले उसमें तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक उसे अच्छे से भुने , अब उसमें टमाटर भी डाल दें , टमाटर थोड़े नरम जाये तो गैस बंद कर दें और उस मिश्रण को एक प्लेट पर निकाल दें, थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इस मिश्रण को मिक्सी पर पीस ले अच्छे से एक पेस्ट बना लें।
- अब फिर से वही कढ़ाई ले उसमें तेल डालें तेल को थोड़ा गर्म होने दे इसमें जीरा, लोंग, काली मिर्च, तेजपत्ता, दालचीनी डालकर अच्छे से थोड़ा सा फ्राई करें फिर इसके बाद जो हमने मिक्सर में जो पेस्ट बनाकर रखा था उस पेस्ट को इसमें डालें और अच्छे से उसे चलाएं उसके बाद से मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, पनीर मसाला डाल के अच्छे से उसे पकाए मीडियम गैस पर 2 से 3 मिनट तक पकने के बाद जब मसाला अपना तेल छोड़ना शुरू कर दे तब उसमें शिमला मिर्च कटी हुई डाल दीजिए और अच्छे से चलाएं, और इसमें अपने इच्छानुसार पानी डाले जितना thick या पतली ग्रेवी रखना चाहते हैं।
- अब अब मिश्रण को 3 से 4 मिनट ढक्कन लगाकर पकाएं फिर उसके बाद उसमें जो कटे हुए पनीर थे उसको डालें और अच्छे से मिलाएं 1 से 2 मिनट पकने दें उसके बाद ऊपर से इसमें कसूरी मेथी मसलकर थोड़ा हाथ से उसमे डाल दे और बाद में कटे हुए धनिया भी डालें।
THANK YOU FRIENDS.. LOVE YOU ALL😍😊
POPULAR POST
- Scientifically proven home remedies!!
- INSPIRATIONAL THOUGHT BY BK SHIVANI.
- 3 most unethical science experiments ever!!!
- Biggest discoveries of 2017!!
- how to make gur patti??
- Miracle benefits of sesame oil!!!
- Make your own protein powder at home
- Learn english - daily english sentences
- Scientifically proven- आयुर्वेदिक उपचार
- Top 3 unethical science experiment
0 comments:
Post a Comment