top cheapest online shopping sites in india (टॉप 5 सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स इन इंडिया )

 Top cheapest online shopping sites in India ( टॉप 5 सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स इन इंडिया )


दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता है , और जब  सस्ते और ट्रेंडी कपड़ो जूतों की तो हम ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है,  क्यूंकि लोकल मार्किट में वैरायटी नहीं मिलती अच्छे ट्रेंडी कपड़ो की और न ही कोई डिस्काउंट , एक दाम का बोर्ड लटका दते है बाहर , हालाँकि ऐसा हमेसा ही होता है , फेस्टिव सीजन में  मिलता है लेकिन हमर इ-कॉमर्स साइट्स से सस्ता और टिकाऊ नही मिलता है। 




मेरी पर्सनल फेवरेट साइट्स amazon , flipkart  और myntra है। 

तो आईये आज टॉप 5 सस्ती और गुणवत्ता वाले  इ- कॉमर्स वेबसाइट के बारे में जान ले.. 

1. Amazon ( अमेज़ॉन )

trendy-clothes-amazon, trendy-top-amazon


जब बात ऑनलाइन शॉपिंग की हो तो amazon.in का नाम आज हर भारतीय की जुबान पर है अमेजॉन अपने various product के कारण देश की सभी ऑनलाइन साइट में सबसे आगे है, आज अमेजॉन करीब 10 करोड़ विभिन्न उत्पादन का अकेला ऑनलाइन  shopping site है। अमेजॉन आज देश की सभी शॉपिंग साइट्स को कड़ी टक्कर दे रही है अमेजॉन की लाजवाब ग्राहक सेवा आज हर ग्राहक की भरोसा जीत चुकी है आज हमारे देश की लगभग हर कोई अमेजॉन के नाम से वाफिक है, अमेज़न में 10 करोड़ product की उपलब्धता हैै । और मेरी personal online शॉपिंग साइट भी अमेज़न है।

2. Flipkart( फ्लिपकार्ट )


trendy-top-flipkart, trendy-top-clothes


यहां सब कुछ हम कुछ भी खरीद सकते हैं आज हमारे देश के थे और भरोसे वाली ऑनलाइन शॉपिंग साइट है फ्लिपकार्ट एक भारतीय कंपनी है इसकी शुरुआत हुई थी सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने इस कंपनी को अंजाम दिया हर सामान की खरीदी जा सकती है लेकिन किराड़े की समान की उपलब्धि फ्लिपकार्ट पर नहीं हो सकती है टक्कर देने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट हाल ही में कपड़ों की शॉपिंग को खरीदा है उसको आज इस मुकाम पर पहुंचा है फ्लिपकार्ड देश की पहली कंपनी है जिसके मोबाइल एप की 50 से 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुए हैं इसी से पता चलता है कि और उम्मीद है हमें फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए हमें मिलती है जिससे कि हर जरूरत पूरी हो सकती है उत्पादन की वापसी की सुविधा भी है जो ग्राहक की पसंद और नापसंद की खातिर है कार में सबसे ज्यादा डिस्काउंट की बरसात होती है अपने ग्राहकों के लिए हर साल काट बिलियन डे नाम की सेल लगाती है जिसमें ग्रहों को भारी मात्रा में ऑफर ओं डिस्काउंट मिलते ह
<

3. Shopclues ( शॉपक्लूज़ )


trendy-clothes-shoclues, cheap-treandy-top-shopclues

सस्ती और डिस्काउंट शॉपिंग के लिए सबसे बढ़िया ऑनलाइन शॉपिंग को कैसे भूल सकता है 2011 में हुई चीजें उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है इस साइट पर सस्ती और कम गुणवत्ता चीजें ज्यादा पाई जाती है यह सेटअप जिसका मदद के लिए भी काफी जाने जाती है अगर आप कोई सस्ती चीज की खोज में है और कम दाम में पाए जाते हैं तो शॉपक्लूज आपके लिए सबसे बढ़िया जगह है आप को डिस्काउंट भी मिल सकते हैं सी चीजों की इतनी बड़ी मात्रा में जुगाड़ के कारणों से मरने वालों की कोई कमी नहीं है हमें शॉपिंग करनी चाहिए कैमरा कंपनी का पता है उसमें काफी किफायती दामों में मिल जाते हैं बरसात होती है जो कि जेब में काफी आराम मिलता है।  

4. Snapdeal( स्नैपडील )



स्नैपडील भारत की e-commerce website है, इसकी शुरुआत कुणाल दहल और रोहित बंसल ने की थी। आज के टाइम पर snapdeal, amazon और फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह वेबसाइट बैंक क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट देने के लिए भी मशहूर है। कई बार इसमे अमेज़न से कम दाम के product होते हैं। आज यह वेबसाइट ने e-commerce की दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाई है।

5. Myntra(मिंत्रा )


trendy-clothes-myntra-for-girls-women, cheapest-clothes-top-stylish-tops-myntra

Myntra भारत की सबसे trendy clothes वाली ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, ये साइट युवाओ में काफी मशहूर है। यहाँ हर तरह के product मिल जाते है, clothing से लेकर cosmetics तक। अब mnytra फ्लिपकार्ट की एक हिस्सा बन चुकी है। अगर आप एक युवा है तो आप को myntra में morden कपड़े, जूते, बैग्स, कॉस्मेटिक, watches सबसे बढ़िया मिलेंगे। इसके अलावा यह तरह तरह के गिफ्ट्स पैक भी खरीद सकते हैं।

तो दोस्तों कैसी लगी ये पोस्ट , कमेंट करके बताये और फॉलो करे.. ;)


    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

My Blog List