2017 biggest discoveries
HELLO दोस्तो, मेरे इस ब्लॉग ALL IN ONE का एक ही मक़सद है कि आप लोगो को मैं रोज कुछ नई नई बातें बताऊ, हांलाकि कुछ लोगो को जानकारी होगी। लेकिन जिनको नहीं है उसके लिए best है।
दोस्तो मुझे article पढ़ना और लिखना बहोत पसंद है । इसीलिए मैं कुछ भी पोस्ट करने से पहले पढ़ती हूँ और जो भी मुझे knowledge है और पढ़ने के बाद मिलता है मैं उसे आप तक पहुँचा देती हूँ।
जैसे कि मेरे blog ALL IN ONE नाम से पता चल रहा होगा कि मैं हर तरह की चीजों के बारे में आप सब को बताऊँगी, फिर चाहे वो education से related हो या, scientifically proven aayurved beauty treatment ,या recipes।
दोस्तो मुझे personally ऐसा लगता है कि हमे अपनी लाइफ में सब कुछ सीखने की कोशिस करते रहना चाहिए,और मैं इस तरह की लड़की हूँ कि मैं सब कुछ सीखना चाहती हूं, 'life 1 baar hi milti hai yaar' ☺☺ तो क्यों न इसका भरपूर लाभ उठाया जाए।
"दिमाग खर्च करोगे जितना, तो बढेगा उतना।"
"दिमाग खर्च करोगे जितना, तो बढेगा उतना।"
तो चलिये शुरू करते हैं....😎😌😍
2017 में होने वाली बड़ी खोजो में से पहली खोज है....
खोज नंबर 1 : July 2017 में एक नई planet की खोज हुई जिसका नाम GLIESE 1132B रखा गया, यह planet हमारे planet earth से बड़ा है और उसका atmosphere भी है , यह earth से 39 light year दूर है, earth से पास होने के कारण इसकी जांच earth से की जा सकती है।
खोज नंबर 3: जुलाई 2017 में एक बड़ा खोज किया गया था और वह था organ bez research. इसमे human body में पल रहे embryo( भ्रूण) का DNA को बदला जा सकता है। यह CRISPR के द्वारा की गई gene editing technique है। यह खोज मानव जगत में बड़ी खोज में शामिल हो सकता है।
खोज नंबर 4: Philadelphia's child hospital में डॉक्टर्स ने premature lamb को उसकी माँ के कोख( womb) से बाहर अलग जिंदा रखा गया। इसके लिए उन्हीने एम्ब्रायो को lab में artificial womb में रखा गया और womb को amniotic fluid से भरा गया, क्योंकि उसका umbilical cord एक machine से जोड़ा गया ताकि उसके blood को oxygen मिल सके। ऐसे ही 8 lamb रखा गया था, समय आने पर डिलीवरी करा कर , उसका comparison कुदरती रूप से होने वाले lamb से कीया गया, पर दोनों में ज्यादा difference नहीं था।
खोज नंबर 5: पूरी दुनिया मे लगभग 1 billion लोगों को ताजे पानी की कमी है, university of california के शोधकर्ताओ ( scientists) ने सौर ऊर्जा वाला उपकरण( device) बनाया है जो नमी के स्तर पर हवा से पानी खीचता है, परीक्षण के समय इन उपकरणों ने 12 hour में 3 liter तक पानी खींच लिया था।
खोज नंबर 6: jerusalem के dead sea ( म्रदु सागर में 11 गुफाओं की खोज पहले की जा चुकी थी, लास्ट खोजी जाने वाली गुफा जोकि 60 साल पहले खोजी जा चुकी थी, तब से इतने सालों बाद 2017 में, Hebrew university के archeologist ने Jerusalem के म्रदु सागर में 12th गुफा की खोज की जो सागर के north-west coast के पास थी। हालांकि इस गुफा में अंदर से कुछ खास नहीं मिला, केवल leather belt और कुछ कपड़े मिले, और इसे Judeo-Christian texts ki प्राचीन गुफा माना जा रहा है ।
खोज नंबर 7: यह खोज एक undergraduate स्टूडेंट ने england की dorset rock पर चढ़ाई करते हुए small and rodents के दांत के fossil की खोज की , researcher के अनुसार यह fossil placental के पूर्वज हैं, placental animals वह animals होते है जो पेटी से अपने भ्रूण को पोषित करने के बाद young ones को जन्म देते हैं, CBC के अनुसार ये मनुष्य जाति के पूर्वज हैं ।
खोज नंबर 8: university victoria की एक phd student Alisha Gaurou ने triquet आइलैंड पर खुदाई करते हुए 14000 साल पुराना village खोज निकाला , यह village victoria से 500km की दूरी पर है। इस प्राचीन गांव के अवशेष , Giza के पिरामिड से 3 गुना पुराने हैं । जिसमे मछली के हुक ( fish hook) , coal flake, spears और कुछ आग जलाने के पुराने equipments हैं।
खोज नंबर 9: east Antarctica में penguins की आबादी का जो अनुमान था उससे 2 गुना अधिक वहाँ पर है यह बात march 2017 में publish हुई थी, penguins के breeding सीजन के समय यह सर्वे जमीन में कराया गया था जिसमे आधे से ज्यादा penguins वहाँ पर थे ही नहीँ, जबकि ग्लोबल के नए अनुमान के हिसाब से वहाँ पर 14 millions birds हैँ, जबकि east Antarctica me लगभग 60 लाख penguins वहाँ पर हैं जोकी march 2017 में पता चला ।
खोज नंबर 10: august 2017 में एक petrosaurs headpinzer की खोज की गई, जिसके पंख 11 meter लम्बे यानी 36 feet के थे, यह petrosaur के समय यानी Mesozoic era यानी dinosours के समय के largest पक्षी थे ऐसा माना जाता है। यह petrosaurs headpinzer 70 crore साल पुराना है।
तो दोस्तों कैसा लगा article , कमेंट कर के जरूर बताना। ऐसे ही और ज्ञान बढ़ाने वाली जानकारी क लिए suscribe करें।
यह भी पढ़े
DO COMMENT AND SHARE.. SPREAD KNOWLEDGE.
0 comments:
Post a Comment